7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक होता है 7

जिसके स्वामी केतु ग्रह हैं। 7 अंक वाले दार्शनिक और चिंतक स्वाभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी न किसी तरह के शोध में ही लगे रहते हैं और ये जीवन में आध्यात्मिक खोज की तलाश में ही रहते हैं। इनके अंदर पूर्वाभास की अद्धभुत क्षमता होती है और इनके पास दिव्य शक्ति भी होती है। ऐसे लोग एक बार किसी साधना में लीन हो जाए तो बहुत ही गहरी खोज में निकल जाते हैं। 

मूलांक 7 वाले बच्चे बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. इन पर धन के देवता कुबेर की विशष कृपा होती है. कुबेर देव की कृपा से ये लोग अपने जीवन में अपार धन दौलत और सफलता प्राप्त करते हैं.

मूलांक 7 वाले लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनमें एक साथ एक से अधिक काम करने की क्षमता होती है. मूलांक 7 के लोग यदि व्यापार करते हैं, तो सफलता के चरम पर पहुंच जाते हैं. हालांकि ये नौकरी में भी उंचे पद पर पहुंचते हैं. यदि राजनीति करते हैं, तो ये लोग अच्छे राजनेता बनते हैं.

चमका देते है परिवार की भी किस्मत

मूलांक 7 वाले बच्चे तो खुद भाग्यशाली होते ही है. इसके अलावा जिस परिवार में जन्म लेते हैं, उस परिवार की भी किस्मत चमका देते हैं. अंक शास्त्र के अनुसार मूलक 7 के बच्चों के जन्म लेते ही परिवार की आर्थिक स्थिति बढ़ती रहती है. घर में सुख समृद्धि और धन दौलत बढ़ने लगता है. इन बच्चों को परिवार का बहुत प्यार मिलता है.

होते है साफ़ दिलवाले  

मूलांक 7 के लोग बहुत ही साफ़ दिल के होते हैं. उनका स्वभाव बहुत ही सरल और अच्छा होता है. इस लिए ये लोग बहुत जल्द ही लोगों के प्रिय बन जाते हैं. समाज में ये लोग अपनी अलग पहचान बना लेते हैं

हनुमान पर आस्था, खोलती है उन्नति के द्वार

मूलांक 7 के व्यक्तियों के लिए हनुमान जी की उपासना करना विशेष फल देने वाला होता है. इनकी शरण में जाने से सभी अड़चनें दूर होने लगती है. नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से आर्थिक समृद्धि, मान-सम्मान तथा यश की प्राप्ति होगी. अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार स्थापित करने के लिए “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का जप करना चाहिए, इससे आप उन्नति के क्षेत्र में आगे बढ़ते जाएंगे.

तनाव न लें, यह है सलाह
पेट की बीमारी से हमेशा परेशान रहते हैं. अधिक तनाव से मस्तिष्क सम्बन्धी बिमारी पीछे लग सकती है जिसके कारण बीपी कम या ज्यादा होना, त्वचा रोग, नज़र कमजोर होना आदि रोग जकड़ सकते है. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से मूलांक 7 वाले शारीरिक रूप से कमजोर होते है.

वैवाहिक जीवन में रहता है तनाव

मूलांक 7 वालों का  वैवाहिक जीवन समस्याओं से भरा हुआ होता है. इनका शादीशुदा जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहता है. ये अपने मन की भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने में असमर्थ होते है जिसके कारण इन्हें अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इनके लिए मूलांक 1,2 3 5 7 और 9 वाले व्यक्ति सच्चे मित्र हो सकते है. ये लोग दोस्त कम बनाते हैं लेकिन दोस्ती निभाने का पूरा जज्बा रखते हैं. क्योंकि ये किस्मत के काफी धनी होते हैं. इस कारण इन्हें आर्थिक व अन्य समस्याओं का सामना पूरे जीवन में कम करना पड़ता है.

तेज बुद्धि बनाती है धनी

ये तेज बुद्धि के धनी होते हैं और इससे ही खूब धन कमाते हैं. ये लोग अच्छे लेखक, डॉक्टर, जज, ज्योतिषी और सरकारी अधिकारी बन सकते हैं. कल्पना-शक्ति व अपनी अभिव्यक्ति को कुशलता पूर्वक अभिव्यक्त करने के कारण लेखक, दार्शनिक आध्यात्मिक गुरु तथा कवि के रूप में अधिक सफल होते हैं. इसके अलावा अध्यापक, न्यायाधीश  सलाहकार तथा गाइड आदि के रूप में भी ये कार्य करने वाले होते है. इन्हें यात्रा करना अच्छा लगता है इसलिए ये मार्केटिंग के कार्य में खूब सफल होते है.

मूलांक 7 वाले जातकों के स्वभाव और प्रकृति की बात करें तो यह बड़े ही आध्यात्मिक किस्म के होते हैं। ज्योतिष, तंत्र-मंत्र और गुप्त विद्याओं में माहिर होते हैं। अच्छे डॉक्टर भी मूलांक 7 वाले देखे जाते हैं। इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है ये हाइपरसेंसेटिव होते हैं। इनका व्यवहार संतुलित नहीं रहता है।

मूलांक 7 के लोगों में होती हैं ये खूबियां

– मूलांक 7 वाले लोगों की सबसे बड़ी खूबी होती है कि ये लोग दृढ़ निश्चयी होते हैं।
– इनमें एक साथ एक से अधिक काम करने की क्षमता होती है।

– समाज में ये लोग अपनी अलग पहचान बना लेते हैं।
– कई बार छोटी-छोटी बातें इन्हें दुखी कर देती हैं।
– प्यार के मामले में इनका भाग्य इनके साथ नहीं होता है।
– इस कारण इनके प्यार और दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहता है।
– ये लोग अपनी भावनाओं को हर किसी के सामने ठीक से कह नहीं पाते। इसीलिए इनके दोस्तों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं होती।
– ये लोग दोस्त कम बनाते हैं, लेकिन दोस्ती निभाने का पूरा जज्बा रखते हैं।

– – इन लोगों की कमी कहें या खासियत कि ये लोग हमेशा सबसे पहले अपने बारे में सोचते हैं।
– छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से लेना इनकी सबसे बड़ी कमजोरी होती है।
– ये किस्मत के काफी धनी होते हैं। इस कारण इन्हें आर्थिक व अन्य समस्याओं का सामना पूरे जीवन में कम ही करना पड़ता है।
– पेट की बीमारी से हमेशा परेशान रहते हैं। अधिक तनाव से मस्तिष्क संबंधी बीमारी पीछे लग सकती है।
– इसके कारण बीपी कम या ज्यादा होना, त्वचा रोग, नजर कमजोर होना आदि रोग जकड़ सकते हैं।

सावधानियाँ | Demerits of Moolank 7

शीघ्र ही क्रोधित हो जाते हैं तथा शारीरिक शक्ति की अपेक्षा मानसिक रूप से अधिक सबल होते हैं. मूलांक सात को किसी की सलाह लेना पसंद नहीं होता यह अपना अधिकार नहीं छोड़ता और इस कारण मूलांक सात वाले कभी- कभी झगडा भी कर लेते हैं.

इन्हें आर्थिक सफलताएँ अधिक प्राप्त नहीं होती और धन संग्रह करना भी इनके लिए मुश्किल काम है.

मूलांक सात प्रतिभावान होता है अत: दूसरों कि सलाह से अच्छा अपनी योग्यता को पहचाने. अति भावुक होने से बचें हित-अहित का बोध रखें.

शुभ रंग और दिन

– जिन लोगों का मूलांक 7 होता है, उनके लिए 7, 16 और 25 तारीख शुभ रहते हैं। इनके लिए रविवार, सोमवार और गुरुवार के दिन शुभ रहते हैं। किसी भी काम की शुरुआत यदि इन तारीखों और वारों में की जाए, तो विशेष सफलता मिलती है।

– रंगों की बात करें तो

 इनके लिए सुनहरी रंग

अनुकूल होता है। आपके लिए सफेद और हल्के हरे रंग शुभ है | आपको सफेद कपड़े ही पहनने चाहिए या लाइट कलर पहन सकते हैं | सर्दियों में भी अधिक काला कपड़ा नहीं पहनना चाहिए, काले रंग से तो आप जितना बचे उतना ही अच्छा रहेगा | आपके लिए रत्न लहसुनिया है | और मोती भी आपके लिए शुभ ही रहेगा |

मित्र मूलांक 5 और 6 वाले जातक मूलांक 7 वालों के सबसे अच्छे मित्र होते हैं। अधिकतर इन लोगों की मित्रता बुद्धि-जीवियो से ही होती हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *