5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक होता है 5

मूलांक की गणना 1 से 9 तक होती है, जो जन्म की तारीख से तय होता है। यदि आपका जन्म 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 तारीख में हुआ है तो यह आपका मूलांक होगा। हालांकि अगर तारीख 9 से ज्यादा यानी 11, 31 या अन्य हो तो दोनों अंकों का जोड़ मूलांक होगा। जैसे अगर आपका जन्म किसी माह की 25 तारीख को हुआ है तो हम 2+5 को जोड़ेंगे। इसका कुल योग 7 होगा, जो आपका मूलांक होगा। मूलांक से व्यक्ति के व्यवहार, स्वभाव और गुण-दोष की जानकारी मिलती है। अगर आपका जन्म किसी माह की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 5 होगा।

मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो ज्ञान एवं बुद्धि का प्रतीक हैं अत: मूलांक 5 वाले व्यक्तियों का बुद्धिमान होना स्वाभाविक है साथ ही इस मूलांक के व्यक्ति साहसी तथा कर्मशील होते हैं। ये चुनौतियों को चेलेंज के रूप में स्वीकार करते है और उनसे लड़कर विजय भी प्राप्त करते हैं। राजनेता, बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, अर्जुन सिंह, मुरली मनोहर जोशी और बाबू जगजीवन राम इसके अच्छे उदाहरणों में से हैं। ये व्यक्ति नयी नयी योजनाओ को क्रियान्वित कर लाभ कमाते हैं. यह व्यापार में रिस्क उठाने को सदैव तत्पर रहए है, एवं व्यापार में अपेक्षाकृत अधिकसफल रहते हैं। घन श्याम दास बिरला इसके अच्छे उदाहरण हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल को हुआ था। मूलांक 5 वाले किसी विषय को लेकर अधिक देर तक चिंता नहीं करते और न ही अधिक देर तक प्रसन्न अथवा दुखी होते हैं. ये परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल लेते हैं. इनमे दूसरो सम्मोहित करने का गुण भी होता है, ये दूसरो से मित्रता कर लेते हैं, एवं उनसे अपना काम भी निकलवा लेते हैं.

आकर्षक पर्सनालिटी देती है लुभावना व्यक्तित्व
मूलांक 5 के लोग मानसिक श्रम करते हैं, दिमाग से काम लेते हुए आगे बढ़ते हैं. इनकी मानसिक स्थिति बदलती रहती है. ये लोग बहुत देर तक एक ही मनोस्थित में नहीं रह सकते. ये लोग स्वभाव से सौम्य, तेज-तर्रार, चतुर और बुद्धि व ज्ञान से सम्पन्न होते हैं. इनके भीतर निर्णय लेने की क्षमता भरपूर होती है. एक बार निर्णय लेने के बाद यह लोग पीछे नहीं हटते. इन लोगों की पर्सनेलिटी आकर्षक होती है, इनके बात करने का तरीका दूसरों को लुभाने वाला होता है. घर हो या बाहर इन्हें सब कुछ व्यवस्थित तरीके से करना पसंद होता है. छोटे-छोटे जोक करके दूसरों को हंसना-हंसाना इन्हें बहुत अच्छा लगता है.

मिलनसार होते हैं मूलांक 5 वाले व्यक्ति
स्वभाव से मिलनसार होने के कारण इनके ढ़ेरों मित्र होते हैं. यह अपने मित्रों के साथ अधिक समय बिताना पसंद करते है. यह लोग सभी के साथ रिश्ते प्यार और अच्छे से निभाते हैं. गृहस्थ जीवन सुखकारी होता है. स्वभाव से मीठा और होने की वजह से सभी से प्यार और सम्मान प्राप्त करते हैं.

मूलांक 5 का स्वभाव

1- मूलांक 5 के जातकों के स्वभाव की बात करें तो ऐसे लोग किसी से भी अपना काम निकलवाने में बहुत माहिर होते हैं.

2- मूलांक 5 के जातक स्वभाव से स्वार्थी होते हैं.

3- इनका मनी मैनेजमेंट इतना तगड़ा होता है कि इनको कभी पैसों की कमी नहीं रहती.

4- मूलांक 5 बेहद साहसी, गतिशील और ऊर्जा से लबरेज होते हैं.

5- अपने व्यवहार से ये सभी का मन मोह लेते हैं.

6- मूलांक 5 के जातक घूमने-फिरने और खाने-पीने के बेहद शौकीन होते हैं.

ऊंचाइयों तक पहुंचा सकता है संगीत का ज्ञान
मूलांक 5 के लोग सदैव व्यापार करने में इंट्रेस्टेड होते हैं. नौकरी के साथ-साथ साइड बिजनेस करना पसंद करते हैं. जिससे यह लोग लाभ भी कमाते हैं. ये लोग लेखाधिकारी, मैनेजर, डॉक्टर, पत्रकार, ज्योतिष इत्यादि बनने में सक्षम होते हैं और नाम कमाते हैं. संगीत में रूचि और भरपूर ज्ञान होने से ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं.

किन्नरों का आर्शीवाद बढ़ाता है सुख

मूलांक 5 वाले लोगों के लिए भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करना भाग्य खोलने वाला होता है. वृक्षों को लगाना और उनकी सेवा करना इन्हें शुभ फल देता है. गरीबों और किन्नरों को दान और उनके द्वारा दिया गया आर्शीवाद सुख में वृद्धि करने वाला होता है

बनते हैं अमीर 

मूलांक 5 के जातकों की आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो ये जातक आमतौर पर पैसे वाले होते हैं. ये लोग नई खोजों, रचनात्‍मकता की दम पर खूब धन कमाते हैं. यदि ये व्‍यापार में जाएं तो बहुत अमीर बनते हैं. इसके अलावा लेखन, मीडिया जैसे क्षेत्रों में भी सफल होते हैं. 

प्‍यार के मामले में खा जाते हैं गच्‍चा 

मूलांक 5 के लोगों का अपने भाई बहनों और परिजनों के साथ सामान्य रिश्ता रहता है. लेकिन प्‍यार के मामले में मुश्किलों का सामना करते हैं. इनकी लव लाइफ में स्थिरता नहीं रहती है. वे आसानी से किसी की ओर भी आकर्षित हो जाते हैं

हालांकि, ये जातक मिलनसार और हंसमुख होने के कारण दोस्‍त बनाने में अव्‍वल होते हैं. इन जातकों की सेहत सामान्‍य रहती है, लेकिन कई बार तनाव के शिकार हो जाते हैं. 

जल्दबाजी में कर बैठते हैं गलती

मूलांक 5 के लोग हमेशा ही जीवन में त-+रक्की करते हैं लेकिन इनका जल्दबाजी का स्वभाव इनके लिए कई बार मुसीबत बन जाता है. यह सोचते भी बहुत हैं जिस वजह से कई बार इन्हें अकारण ही परेशान होना पड़ता है. अकारण ही परेशान होने की वजह से कई बार इनका काम सफल नहीं होता है.

शुभ रंग
मूलांक 5 के जातक के लिए हरा और सफेद रंग अत्यंत शुभ माना गया है. कहा जाता है कि यदि अपने किसी कार्य करने वाले दिन हरे या सफेद रंग के कपड़े पहनते हैं तो अच्छा परिणाम आता है. अगर हरे या सफेद रंग के कपड़े नहीं हैं तो उसके स्थान पर आप हरे या सफेद रंग का रुमाल भी अपने पास रख सकते हैं.

शुभ दिन
मूलांक 5 के जातक के लिए बुधवार, शुक्रवार और शनिवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन काम शुरू करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं.

शुभ तारीख
मूलांक 5 के जातकों के लिए 5, 14 23 तारीख शुभ होती है. जातक अपना कोई भी शुभ काम इन तारीखों पर प्रारम्भ करें तो इससे इनके सफल होने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं.

मित्र

मूलांक 5 वालों के सबसे अच्छे मित्र मूलांक 1,3 4, 5 और 7 वाले जातक होते हैं. इन मूलांक के जातकों के साथ मूलांक 5 के जातक की अच्छी बनती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *