मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024

मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024

अंक ज्योतिष में 3 मूलांक का विशेष महत्व होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा. मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं. मूलांक 3 के लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं. इन लोगों को किसी के आगे झुकना पसंद नहीं होता है. इस मूलांक के लोग किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं. इस मूलांक के लोग अपनी आजादी से किसी भी तरह का समझौता पसंद नहीं करते हैं. जानते हैं कि साल 2024 इन मूलांक वालों लिए कैसा रहने वाला है.

आइये ज्योतिष से जानते हैं वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य और संतान शिक्षा को लेकर मूलांक 3 वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024. 

मूलांक 3 वालों के लिए 2024 का वर्ष अच्छा रहेगा. गणपति की कृपा से नए मार्ग खुल सकते हैं और परिश्रम से अच्छे धन की प्राप्ति होगी. कभी-कभी आकस्मिक धन प्राप्ति के योग भी बनेंगे. उन्नति होगी तथा प्रमोशन आदि के साथ-साथ प्रशंसा आदि भी मिलेगी. सरकारी जॉब की तैयारी करने वालों के लिए समय अच्छा रहेगा तथा किसी प्रकार के बड़े टेस्ट क्लियर होने के सुधारने बनी रहेगी. वाहन के लिए अच्छा समय है. नया वाहन खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी भी नहीं खरीद सकते हैं या प्रॉपर्टी से आपको किसी अन्य प्रकार का लाभ हो सकता है.

अच्छे कॉम्पिटेटिव एक्जाम में क्लियर होने की संभावनाएं बनेगी तथा शत्रु के ऊपर विजय पाने के योग बनेंगे. बृहस्पति की कृपा से जीवन में सब सामान्य रहेगा और जीवनसाथी की किसी प्रकार से उन्नति संभव है. लेकिन पिता के साथ कुछ मनमुटाव होने की संभावनाएं रहेंगी.

मूलांक 3 को लेकर धारणा

अंकशास्त्र में 3 अंक को लेकर कई तरह की बाते हैं. लोग भी इसे लेकर अलग-अलग चर्चा करते हैं. कई लोग इसे शुभ तो कुछ इसे अशुभ मानते हैं. सनातन धर्म में तीन अंक का काफी महत्व है. पूजा के दौरान या किसी पवित्र स्थल की परिक्रमा भी 3 बार ही की जाती है. मूलांक 3 वाले लोग काफी खुशमिजाज होते हैं और दूसरों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं.

रिलेशनशिप होता है ऐसा 

मूलांक 3 को जहां शुभ माना जाता है, वहीं कई बार इनके रिलेशन (Relationship) थोड़े परेशानी भरे भी होते हैं. इनका मूड अक्सर बदलता है यानी इसके बारे में पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है. ये कब खुश और कब नाखुश होते हैं, इसका पता करना मुश्किल होता है. इस कारण रिश्तों में वाद-विवाद की स्थिति भी उत्पन्न होती है. हालांकि, जो लोग सिंगल हैं उन्हें कोई ना कोई साथी मिलता जरूर है. 2024 में तीन मूलांक के सिंगल लोगों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है.

मूलांक 3 वालों के लिए आने वाला साल बहुत शानदार रहने वाला है। साल के शुरुआत में ही मूलांक 3 वाले लोगों को कोई खुशखबरी मिल सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को कोई बड़ी डील मिल सकती है। किसी नए काम को शुरू करने के लिए परिवार वालों का सहयोग मिलेगा। बेरंग हो चुकी लव लाइफ में रोमांस के रंग भरने के लिए कुछ स्पेशल करेंगे। शादीशुदा लोग अपने प्यार को जाहिर करने के लिए हनीमून पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस मूलांक के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाएंगे। साल के मध्य में किसी बात को लेकर दोस्त के साथ बहस हो सकती है। घर की साज-सजावट में अच्छा खासा धन खर्च होगा। परिवार के किसी सदस्य की नौकरी लग जाने से खुशी का माहौल बना रहेगा। सेहत को लेकर किसी भी तरह की कोई लापरवाही न करें।

Economic condition आर्थिक स्थिति- इस मूलांक वालों का साल 2024 धन को लेकर अच्छा रहने वाला है। आपके पास कहीं से पैसा आ सकता है। साल के मध्य में धन से जुड़ी समस्या आएगी पर वो समय रहते दूर हो जाएगी। किसी नए काम को शुरू करने के लिए आपको किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। लंबे समय से फंसा हुआ धन वापिस मिल जाएगा। यह साल शेयर मार्किट जमीन से जुड़े मामलों के लिए काफी बेहतर रहने वाला है। भाई के साथ मिलकर शुरू किए गए बिजनेस में अच्छा मुनाफा होगा। आर्थिक स्थिति में पहले से ज्यादा सुधार देखने को मिलेगा। साल के अंत तक अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की कोशिश करेंगे।

Relationship संबंध-

मूलांक 3 वालों के रिश्तों में पहले से ज्यादा मधुरता बनी रहेगी। इस मूलांक के जो लोग अकेले हैं, उनके जीवन में साल 2024 में किसी साथी की एंट्री हो सकती है। जो लोग रिलेशन में हैं, वो एक-दूसरे के साथ हसीन पल बिताएंगे। साल के मध्य में किसी बात को लेकर परिवार वालों के साथ झगड़ा हो सकता है। भाई-बहन के रिश्तों में प्यार बना रहेगा। वैवाहिक लोगों के लिए यह साल उनके रिश्तों में सुधार लेकर आएगा। आपके जीवनसाथी आपके साथ एकांत में समय व्यतीत करेंगे। दोस्तों के साथ पुराने गिले-शिकवे दूर होंगे।

Health हेल्थ– मूलांक 3 वालों का यह साल सेहत के मामले में अच्छा रहने वाला है। इस साल आप अपनी सेहत को लेकर सावधान रहेंगे। अपनी सेहत के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखेंगे। कोई पुरानी बीमारी लंबे समय से आपको परेशान कर रही थी, तो उसका इस साल बेहतर इलाज मिलेगा। मई से जुलाई का महीना आपकी हेल्थ के लिए थोड़ा मिलाजुला रहने वाला है। अगर सही तरह से सेहत का ध्यान रखेंगे तो आने वाली हेल्थ संबंधी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। साल के अंत तक सेहत में सुधार देखने को मिलेगा।

Career करियर- साल 2024 मूलांक 3 वालों के लिए बेहद खास रहने वाला है। साल के शुरुआत में ही किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। जिससे आप अपने काम में कुछ बदलाव करने की कोशिश करेंगे। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को एक नया रूप देंगे, जिससे उन्हें धन लाभ हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को उनकी स्किल्स की वजह से प्रमोशन मिल सकता है। इस साल युवाओं के दिमाग में नए-नए विचार आएंगे। यह साल युवाओं के लिए नई नौकरी के अवसर लेकर आने वाला है। साल के अंत तक नौकरी कर रहे लोगों को नौकरी में मनचाहा बदलाव देखने को मिलेगा।

शुभ दिन

इनके लिए 3, 12, 21 और 30 के साथ ही 6, 9, 15, 18, 24 और 27 शुभ माना जाता है. इनके लिए गुलाबी, बैंगनी या रानी कलर शुभ होता है. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *