3, 12, 21 और 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक होता है 3 . मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं। मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं। किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता। ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं। इन्हें किसी का बेवह हस्तक्षेप पसंद नहीं है। इन्हें अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं होता। इस मूलांक वाले व्यक्ति साहसी, वीर, शक्तिशाली, अविचल, संघर्षशील, श्रमजीवी तथा कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो में इन गुणों की झलक मिलती थी। उनका मूलांक 3 ही था। इनमें रचनात्मक क्षमता पर्याप्त मात्रा में होती है। ये जिस कार्य को ठान लेते है तो उसे करके ही छोड़ते हैं। ये इनकी महात्वाकांक्षी होते हैं। साथ ही ये अच्छे विचारक, दूरदर्शी, संभावित घटनाओ को भांप लेने वाले होते हैं।
अंक शास्त्र में मूलांक 3 के जातकों को बहुत लकी बताया गया है. आइए जानते हैं मूलांक 3 के जातकों का करियर, आर्थिक स्थिति, वैवाहिक जीवन.
मूलांक 3 के जातक बेहद साहसी, मेहनती, शक्तिशाली और मजबूत इरादे वाले होते हैं. ये जातक ना तो चुनौतियों से घबराते हैं और ना ही हार मानते हैं. ये जातक जो ठान लें, उसे पाकर ही दम लेते हैं. ये जातक बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. बड़े सपने देखते हैं और हर हाल में उन्हें पूरा करते हैं. इन लोगों की रचनात्मक क्षमता भी कमाल की होती है.
शुरुआत में आर्थिक तंगी, बाद में सुधार
मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति जीवन के शुरुआती समय में ठीक नहीं रहती लेकिन कुछ समय बाद उनको धन की प्राप्ति होने लगती है। ऐसे लोगों के धन के एक से अधिक साधन होते हैं। लेकिन धन सम्पत्ति के लिए कई बार इन्हें न्यायालय की शरण लेनी पड़ती है।
पति के लिए होती हैं लकी
अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 3 की लड़कियां जन्मजात भाग्यशाली होती हैं. मूलांक 3 की लड़कियां खुद तो शानदार जीवन जीती ही हैं, वो अपने पति की भी किस्मत चमका देती हैं. इनकी जिन लड़कों से शादी होती है वो भी बहुत लकी माने जाते हैं. मूलांक 3 की लड़कियां शादी के बाद जिस घर में जाती हैं, उस घर में रहने वाले लोग जीवन में खूब तरक्की करते हैं. उनके घर में किसी भी तरह की सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती है. शादी के बाद इनके पति की आर्थिक स्थिति और अच्छी हो जाती है.
बिजनेस और कॅरियर
ये लोग नौकरी में उच्च पद प्राप्त करते हैं और यदि बिजनेस करते हैं, तो भी बहुत आगे तक जाते हैं। मूलांक 3 के लोग अपने कलात्मक दिमाग और ज्ञान से अपने बिजनेस को नई ऊंचाई देते हैं। अपनी मेहनत और लगन के दम पर ये लोग बिजनेस में अच्छा लाभ कमाते हैं। अपने ज्ञान और विवेक के दम पर ये लोग नौकरी में भ्ज्ञी ऊंचा मुकाम पाते हैं।
वैवाहिक जीवन सुखी, लव लाइफ नहीं रहती ठीक
मूलांक 3 के लोगों का वैवाहिक और पारिवारिक जीवन खुशहाल एवं सुखमय बना रहता है। दोस्तों के साथ इनके संबंध अच्छे बने रहते हैं। हालांकि मूलांक 3 के लोगों का लव लाइफ सक्सेस नहीं होती है।
विवाहित जीवन में उतार-चढ़ाव
मूलांक 3 वाले लोगों के विवाहित जीवन में काफी उतार-चढ़ाव होते हैं। इनकी दो शादी होने की गुंजाइश रहती है, जिससे इन्हें कष्ट भी भोगना पड़ता है। मूलांक 3 वाले लोग काफी आलसी होते हैं लेकिन फिर भी अपने सम्मान का ध्यान रखते हैं। मूलांक 3 वाले लोगों के प्रायः 2 बच्चे होते हैं, जिसमें से पहली संतान काफी कष्ट देती है।
बेहद स्वाभिमानी होते हैं मूलांक 3 के जातक
मूलांक 3 वाले जातक बेहद स्वाभिमानी होते हैं. वे किसी का एहसान नहीं लेते हैं. साथ ही आजाद ख्याल और अपने मन के मालिक होते हैं. वे अपनी आजादी में दखल पसंद नहीं करते हैं. एडवेंचर के शौकीन भी होते हैं. ये लोग गुजरती उम्र के साथ अमीर बनते हैं. साल-दर-साल इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती जाती है. इनकी लव लाइफ कुछ खास नहीं होती है लेकिन वैवाहिक जीवन बहुत अच्छा रहता है. ये सुखी दांपत्य का आनंद लेते हैं. हालांकि कुछ लोगों के एक से ज्यादा विवाह होने के योग बनते हैंये रोग करते हैं परेशान
मूलांक 3 वाले लोग रोग से थोड़े परेशान रहते है जैसे पीठ दर्द, त्वचा संबंधी समस्याएं, साइटिका प्रॉब्लम (कमर दर्द) और नर्वस सिस्टम संबंधी दिक्कतों का इन्हें प्रायः सामना करना पड़ता है।.
शुभ रंग
मूलांक 3 के जातक के लिए पीला, बैंगनी, नीला, लाल और गुलाबी रंग शुभ होता है. कहा जाता है कि यदि अपने किसी कार्य करने वाले दिन इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो अच्छा परिणाम आता है.
शुभ दिन
मूलांक 3 के जातक के लिए बृहसपतिवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है, वहीं मंगलवार और शुक्रवार मध्यम शुभ दिनों की गिनती में शामिल हैं. इस दिन काम शुरू करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं
शुभ तारीख
मूलांक 3 के जातकों के लिए 3, 6 और 9 तारीख शुभ होती है. जातक अपना कोई भी शुभ काम को इन तारीख पर प्रारम्भ करे तो सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी.
मित्र
मूलांक 3 वालों के सबसे अच्छे मित्र मूलांक 1 और 9 वाले जातक होते हैं. इन मूलांक के जातकों के साथ मूलांक 3 के जातक की अच्छी बनती है.