जिनकी डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) 1, 10, 19 और 28 होती है, उनका मूलांक 1 होता है।
अंक ज्योतिष में हर एक अंक का विशेष महत्व है. अंक ज्योतिष मूलांक पर आधारित होते हैं. ये 0 से लेकर 9 अंकों के बीच में होते हैं. हर एक मूलांकी की अपनी खासियत होती है. मूलांक 1 वाले लोगों का व्यक्तित्व बिल्कुल अलग होता है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10 19 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 होता है.
मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं. सूर्य सफलता, सेहत, आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता देने वाले ग्रह हैं. मूलांक 1 के जातकों पर सूर्य का प्रभाव रहता है, जिससे ये जातक आत्मविश्वासी, साहसी और निडर होते हैं. इन लोगों में कमाल की नेतृत्व क्षमता होती है. इस कारण ये लोग ऊंचे पद पर पहुंचते हैं. यह लोग किसी के सामने झुकने के लिये राजी नही होते हैं और किसी के अधीन रहना इन्हें पसंद नहीं होता है. यह अपने फैसले अपने आप लेना पसंद करते हैं.अपने कार्य में भी यह अपनी इस सूझ-बूझ को दर्शाने का प्रयास करते हैं. इन्हें जो काम दिया जाता है उसमें यह किसी का हस्तक्षेप पसंद नहीं करते और स्वच्छंद रूप से कार्य करने की चाहत रखते हैं. इन्हें काम में किसी कि रोक- टोक पसंद नहीं आती. सुन्दर जीवन इन्हे पसंद है. यह सौंदर्य प्रेमी और कला के पुजारी होते हैं.दि इनकी आर्थिक स्थिति की बात की जाए तो सामान्य तौर पर इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी होती हैं, इनको धन की कमी नहीं होती।
मूलांक 1 की समस्या और कमजोरियां क्या हैं?
मूलांक 1 वाले सभी लोग कभी-कभी अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं जिसने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. मूलांक 1 वाले लोगों में पिता सुख की कमी देखी जाती है इसलिए इनको शुरुआत में संघर्ष भी करना पड़ता है. मूलांक 1 के लोगों को सर दर्द/ माइग्रेन/ हड्डि और … आंखों की समस्या ज्यादा परेशान करती है. मूलांक 1 के लोग सत्ता और शक्ति दोनों से बहुत प्रेम करते हैं.
होते हैं अति महत्वाकांक्षी और हठी
मूलांक 1 वाले जातकों में जिद और स्वाभिमान कूट-कूट कर भरी होती है. इस कारण कई बार बनते काम भी बिगाड़ लेते हैं. ये लोग किसी के अधीन काम करना पसंद नहीं करते हैं. इस कारण आमतौर पर ये जातक कारोबार करना पसंद करते हैं. मूलांक 1 वाले लोग कठिनाईयों से बिल्कुल नहीं घबराते हैं और ईमानदारी से अपना काम करते हैं.
मूलांक 1 के लिए शुभ तारीखें
एक अंक वाले जातक अन्य सभी अंको में सबसे उपर और श्रेष्ठ माने जाते हैं. वे लोग जिनका जन्म 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है, वे सभी आपके लिए शुभ हैं. इन तारीखों पर किया गया कोई भी काम आप के लिए फलदायक साबित होगा. रविवार एवं सोमवार का दिन आप के लिए बेहद शुभ है.
मूलांक 1 की कमजोरियां
अन्य लोगों की तरह मूलांक 1 वालों में भी कुछ कमजोरियां होती हैं. ऐसे जातकों वाले लोग अक्सर खर्चीले स्वभाव के होते हैं. पैसा खर्च करते वक्त वे अपनी जेब का ख्याल नहीं रखते. इसके कारण उन्हें कई बार आर्धिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है. मूलांक 1 वाले लोग सफल होने के बाद स्वभाविक तौर पर अभिमानी हो जाते हैं.उनका यही स्वभाव उन्हें उनके परिवार से अलग करने का कारण भी बनता है.एक मूलांक वाले व्यक्ति दूसरों पर जल्द ही विश्वास कर लेते हैं. इस कारण इन्हें कभी कभी धोखा भी सहना पड़ता है. धन कमाने मे जितनी मेहनत करते हैं, उतना ही खुले हाथों से लुटाते हैं. इसलिये इनके पास धन नही टिकता है. व्यर्थ के दिखावे से भी बचना चाहिए
मूलांक 1 के लिए शुभ रंग
मूलांक 1 से जुड़े लोगों के लिए पीला रंग शुभ होता है. ऐसे में इस अंक से जुड़े लोगों को अपने दैनिक जीवन में इस रंग के कपड़ो का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए.
1 मूलांक वालों के ये होते हैं साथी
आपको बता दें जिन लोगों का मूलांक (Mulank) एक होता है उनकी 2, 3 और 9 मूलांक वाले लोगों के साथ अच्छी बनती है। सेहत के लिहाज से भी इनका जीवन अच्छा कटता है।