बता दें, इन मूलांक वाले जातकों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है. जिसके चलते इनको जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं रहती. वहीं, ये मित्रों पर खूब धन खर्च करते हैं. इनके जीवन में बार-बार उतार-चढ़ाव आता रहता है। ये लोग कभी बहुत संपन्न तो कभी बहुत विपन्न भी देखे गए हैं। धन का उन्नति-पतन, यश-अपयश, जय-पराजय, हानि-लाभ, सौभाग्य-दुर्भाग्य इत्यादि इनके जीवन में आता-जाता रहता है। ये नवीनता के उपासक और प्राचीन रूढ़िवादिता के भंजक होते हैं। ये पूर्णरूप से सामाजिक होते हैं और उसका निर्वहन करते हैं।
मूलांक 4 वाले जातक अपने खुलकर जीने के स्वभाव से जाने जाते हैं. इनकी कोशिश होती है कि इनके साथ साथ दूसरा भी खुश रहे. इतना ही नहीं मूलांक 4 के जातक हर विषय का अच्छा ज्ञान रखते हैं. मूलांक 4 के जातक घमंडी और उपद्रवी होते हैं.
अंक 4 वाले व्यक्ति कर्मठ व उत्साही होते हैं. ये अपने काम के प्रति बेहद सजग रहते हैं. इनसे कोई भी चीज़ छूटती नहीं है, इसलिए ये अपने काम में बहुत सफलता प्राप्त करते हैं. ये बहुत व्यवहारिक होते हैं और कल्पना की उड़ान नहीं भरते. व्यवहारिकता के घरातल पर रहकर ही सभी फैसले लेते हैं. ये अपनी उम्र से ज़्यादा समझदार होते हैं. कभी भी बड़ी-बड़ी बातें नहीं बघारते हैं. ये गजब से मेहनती होते हैं. अगर वे किसी काम पर भिड़ जाएं तो उससे करके ही छोड़ते हैं. ये ईमानदार व विश्वासपात्र होते हैं और अपने सभी कामों को पूर्वनिर्धारित व पूर्वनियोजित तरी़के से करते हैं.
अंक 4 का संबंध राहू ग्रह से होने के कारण ये जातक अपनी-अपनी फील्ड में ताकतवर होते हैं। चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो उसमें ये शीर्ष पर पहुंचते हैं। राहू यदि मजबूत हो तो इस अंक वाले जातक खूब मेहनत करते हैं और अपने दम पर सफलता हासिल करते हैं। ये लोग ज्योतिष, तंत्र विद्या के अच्छे जानकार होते हैं। इसी क्षेत्र में इनका खूब नाम होता है। ये अच्छे सम्मोहनकर्ता भी हो सकते हैं। मूलांक 4 वाले जातक अपनी गुप्त विद्याओं के जरिए विदेशों में भी अच्छा नाम कमाते हैं।
यदि इनके सम्बंधों की बात की जाय तो सामान्यतय: इनकी अपने भाई बहनों से कम पटती है हां यदि कोई संबंधी भी मूलांक ४ वाला हो तो उससे इनकी अच्छी बनती है। ये दूसरों के साथ जल्दी ही मित्रता कर लेते हैं। ये मित्रों को खूब लाभ देते हैं लेकिन इन्हें मित्रों से अधिक लाभ नहीं मिल पाता। मूलांक १-२-७ वालों से इनका स्वाभाविक संबंध बन जाता है। मूलांक ८ वाले मित्रों से ये विशेष आकर्षित होते हैं लेकिन इन्ही के साथ इनका टकराव भी होता है तथा हानि भी उठानी पड़ती है।
मूलांक 4 के लोग लैविश लाइफ जीना पसंद तो करते हैं परंतु अपने शक्की मिजाज के कारण कभी-कभी गलतफहमी पाल लेते हैं. ये लोग देखने में बहुत आकर्षक होते हैं, जिसके चलते इनके अफेयर कई लोगों से होते हैं.ये प्रेम विवाह में यकीन रखते हैं.
यदि इनकी शिक्षा की बात की जाय तो ये अच्छी विद्या प्राप्त करते हैं लेकिन स्वभाव में गंभीरता की कमी के कारण विद्या में व्यवधान आने की सम्भावना भी रहती है। फ़िर भी ये शोध, विजली के काम एवं विचित्र विषयों में रुचि रखते हैं। गुप्त विद्या में भी इन्हें रुचि होती है।
करियरः इस नंबरवाले व्यक्ति अच्छे प्लानर होते हैं. योजना बनाना व उसे सही तरह से करना इनकी प्रमुख विशेषता है. ये जिस काम को भी मन लगाकर करते हैं, उसमें सफलता प्राप्त करते हैं, क्योंकि ये अपने काम को पूरी ईमानदारी व लगन से करते हैं, लेकिन अफसोस की बात यह है कि अपनी सफलता का श्रेय ये अपनी मेहनत को न देकर भाग्य को देते हैं. ये अच्छे स्टेनोग्राफर, लैक्चरर, अकाउंटेंट व मैनेजर बन सकते हैं करियर के मामले में, मूलांक 4 वाले लोग उन नौकरियों के लिए अच्छी तरह से कर सकते हैं जिनमें अनुशासन, संगठन और विवरण पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है. मूलांक 4 इंजीनियरिंग, लेखक , कानून और चिकित्सा जैसे क्षेत्रों में सफल होंगे. वे अपने स्वयं के व्यवसाय चलाने में भी अच्छे होंगे.
सकारात्मक पक्ष ये योजना बनाने व चीज़ों को ऑर्गनाइज़ करने में निपुण होते हैं. ये जिम्मेदारी, भरोसेमंद और व्यवहारिक होते हैं. ये धार्मिक होते हैं. ये अपने रिश्ते के प्रति बेहद ईमानदार होते हैं और जल्दी-जल्दी पार्टनर नहीं बदलते. इन्हें स्थिरता पसंद है. इसलिए जो लोग रिश्ते में स्थिरता चाहते हैं, वो नंबर 4 की ओर आर्कषित होते हैं. इन्हें कोई भी काम में जल्दीबाज़ी पसंद नहीं आती.
नकारात्मक पक्ष ये अकड़ू, जिद्दी व संकीर्ण विचारधारा वाले होते हैं. ये अपनी भवानाओं को व्यक्त नहीं कर पाते, इसलिए लोग इन्हें ठंडा समझते हैं, लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता. ये कहने से ज़्यादा करने में विश्वास रखते हैं. यानि अगर आपका पार्टनर का मूलांक 4 है तो वो आपके लिए कविता लिखने के बजाय चॉकलेट या फूल देना ज़्यादा पसंद करेगा. कुला मिलाकर ये थोड़े बोरिंग होते हैं और सामाजिक नहीं होते. अभिभावक के रूप में 4 नंबर वाले अपने बच्चों को संस्कार व विश्वास का पाठ पढ़ाकर बड़ा करते हैं. ये घर को साफ़-सुथरा व व्यवस्थित रखना पसंद करते हैं.
मूलांक 4 वाले जातकों की सबसे बड़ी कमजोरी होती है इनका मुंहफट होना। ये समय, काल और परिस्थितियों से परे जाकर किसी भी व्यक्ति को कुछ भी बोल देते हैं, हालांकि उसमें अधिकांश बात सच होती है, लेकिन इनका बोलने का तरीका ऐसा होता है कि सामने वाले को एकदम से बुरा लग जाए। तर्क-कुतर्क भी ऐसे जातक बहुत कहते हैं। इनमें अच्छी निर्णय क्षमता का अभाव होता है। जीवन में ये कई ऐसे निर्णय भी ले लेते हैं कि फिर इन्हें पछताने का मौका भी नहीं मिल पाता है।
क्या करें
मूलांक 4 वाले जातक का ग्रह स्वामी राहु माना जाता है. जिसका सीधा सम्बन्ध सूर्य से होता है. अक्सर मूलांक 4 वाले जातकों के जीवन में परेशानियां आती ही रहती है. जिसके कारण जातक अक्सर अपने काम में मन नहीं लगा पाते, जिसके दुष्परिणाम उन्हें भुगतना पड़ता है.
राहू ग्रह की मजबूती के लिए और सभी कार्यों में सफलता के लिए मूलांक 4 वाले जातकों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने महत्वपूर्ण निर्णय और कार्य शनिवार के दिन ही करें। कोशिश करें कि शनिवार के दिन किसी भी प्रकार का उधार ना लें। कर्ज ना लें और किसी को कर्ज दे भी नहीं।
2.खुले विचार
मूलांक 4 वाले लोग कभी-कभी ज्यादा खुले विचारों की वजह से अपने आस – पास के लोगों के लिए बुराई का पात्र बन सकते हैं.
3.काम के प्रति सख्त
मूलांक 4 वाले लोग काम के प्रति बहुत सख्त होते हैं. इससे उन्हें आराम करने और खुद का आनंद लेने में मुश्किल हो सकती है, और वे सफल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जिससे कभी – कभी वे अपने साथ काम करने वालों के लिए बुरे बन जाते हैं.
रिश्तों के मामले में, मूलांक 4 वाले लोग वफादार और भरोसेमंद साथी होते हैं.स्वभाव से लोग बहुत ईमानदार और विश्वसनीय होते हैं. अपने वादे के पक्के होते हैं. यह लोग कठिन परिस्थितियों का भी बड़ी कुशलता से मुकाबला करते हैं. मूलांक 4 (Mulank 4) वाले प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, तकनीकी विशेषज्ञ, व्यापारी तथा सफल राजनीतिज्ञ हो सकते हैं. इनमें योग्यता और क्षमता होती है. यह लोग अपनी अलग पहचान बना लेते हैं.
शुभ रंग
मूलांक 4 के जातक के लिए पीला रंग अत्यंत शुभ माना गया है. कहा जाता है कि यदि अपने किसी कार्य करने वाले दिन पीले रंग के कपड़े पहनते हैं तो अच्छा परिणाम आता है. साथ ही अपने आस पास जैसे बेड शीट पीला उपयोग कर सकते हैं, रुमाल भी पीला इस्तेमाल करना शुभ होता है.
शुभ दिन
मूलांक 4 के जातक के लिए शनिवार और रविवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है. इस दिन काम शुरू करने से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं.