जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 2,11,20 या 29 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 2 होगा।

मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है, और चन्द्रमा को शीघ्रगामी ग्रह माना गया है, मूलांक 2 से संबंधित लोग अत्यंत कल्पनाशील, भावुक, सहृदय और सरलचित्त होते हैं। ये न तो अधिक समय तक एक ही कार्य पर स्थिर रह सकते हैं और न ही लंबे समय तक सोच सकते हैं। इनमें रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है। ये जन्मजात कलाकार होते हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, गायिका अलका याज्ञिक और आशा पारेख आदि मूलांक २ के अच्छे उदाहरण हैं। ये मूलतः बुद्धिजीवी होते हैं। ये मस्तिष्क के स्तर अधिक सबल एवं स्वस्थ होते हैं, यहीं कारण है कि ये समाज के लिए अच्छे प्रेरक सिद्ध होते हैं। आचार्य श्रीराम शर्मा और ओशो आदि इस विन्दु के अच्छे उदाहरण हैं। इनके मन में नित नए नए विचार आते रहते हैं जिन्हें साकार देने के लिए ये सतत प्रयासरत रहते हैं।

 मूलांक 2 के लोगों का स्वभाव अत्यधिक शांत होता है। इस मूलांक के जातक तन के साथ-साथ मन से भी खूबसूरत होते हैं। साथ ही ये सुंदर लोगों की ओर जल्द ही आकर्षित हो जाते हैं।

बुद्धिजीवी होते हैं

अंकशास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 के जातक मन के धनी होते हैं। ये लोग बौद्धिक कार्यों में ज्यादा सफल साबित होते हैं। कहा जाता है कि इनका बुद्धि चातुर्य अच्छा होता है। अपने इस गुण की वजह से मूलांक 2 के लोग दूसरों से ज्यादा सम्मान पाते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये लोग विपरीत परिस्थितियों में भी बिल्कुल भी परेशान नहीं होते हैं। 

रिलेशनशिप

मूलांक 2 वाले थोड़े भावुक होते हैं.प्रेम संबंधों की बात की जाय तो इन्हें प्रेम के मामलों में अधिक सफल नहीं देखा गया है. लाइफ पार्टनर को लेकर भी कई बार ये इमोशनल हो जाते हैं. इनके प्रेम संबंध भी अस्थिर होते हैं. प्रेम संबंधों में इन्हें कई बार हानि उठानी पड़ती है. सच्चे प्रेम के लिए इन्हें कभी-कभी बहुत इंतजार करना पड़ता है. अपने पार्टनर के प्रति भी ये काफी केयरिंग होते हैं और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखते हैं. इनके रिश्ते में ईममानदारी होती है और अक्सर इनका प्रेम विवाह होता है

इनका पारिवारिक जीवन सुखद होता है.ये अपनी संतान से बहुत प्रेम करते हैं. 

करियर

वैसे मूलांक 2 वाले लोगों को फ्रीडम पसंद होता है और स्वतंत्र रूप से काम करना चाहते हैं. वैसे जॉब की बजाय बिजनेस करना इनके लिए अच्छा होता है. हालांकि, म्यूजिक, सिंगिंग और लेखन जैसे क्षेत्र भी इनके लिए अच्छे होते हैं. आपको भावुकता से बचकर रहने की जरूरत है. कार्यस्थल पर भी संभलकर रहने की जरूरत है.

इस मूलांक के लोग अच्छी छवि वाले और मृदुभाषी होते हैं. इन लोगों में राजनेता बनने के अच्छे गुण होते हैं. इस मूलांक के जो लोह क्रिएटिविटी से जुड़े होते हैं, उन्हें अपने क्षेत्र में अच्छी प्रसिद्धि हासिल होती है. इनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है. धन जमा करने में ये माहिर होते हैं. हालांकि इस मूलांक के कुछ लोगों में आत्मविश्वास की कमी देखी जाती है. ये लोग कोई भी निर्णय तुरंत नहीं ले पाते हैं. इनके अंदर कई बार एकाग्रता की भी कमी होती है.

स्वास्थ्य

मूलांक 2 वालों के स्वास्थ्य की बात करें तो इन्हें मांसपेशियों से जुड़ी परेशानियों के साथ ही पेट संबंधी बीमारी भी हो सकती है.

मूलांक 2 का शुभ दिन

मूलांक 2 के जातकों के लिए रविवार, बुधवार और सोमवार का दिन शुभ माना जाता है। यानि इस दिन ये जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता मिलने के चांसेंस अधिक होते हैं।

मूलांक 2 की शुभ तारीख

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 4 और 7 के लोग इन पर भारी पड़ सकते हैं। यानि ये इनके लिए शत्रु से कम नहीं होते। इसलिए न्यूमेरोलॉजी में इन मूलांक वालों को ऐसे लोगों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। ज्योतिषियों के अनुसार मूलांक 2 वाले जब उम्र के 24वें साल में प्रवेश करते हैं। इस दौरान का समय आपके लिए बेहद शुभकारी होता है। इनके लिए लकी उम्र के समय की बात करें तो इनके जीवन काल में 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56 और 74 की उम्र इनके लिए खास फल देने वाली होती है।

मूलांक 2 का शुभ रंग

ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मूलांक 2 का शुभ रंग हरा, सिंदूरी, स्लेटी और सफेद रंग शुभ होता है। यानि ये जातक यदि दिए गए रंगों के कपड़े पहनते हैं तो उस दिन किए गए कामों में सफलता मिलती है।

मूलांक 2 के इष्ट

मूलांक 2 वालों के लिए भगवान शिव की पूजा करने से लाभ होता है। इतना ही नहीं यदि ये सफेद वस्तुओं का दान करते हैं तो इन्हें लाभ होता है। ज्योतिषीय सलाह लेकर ये मोती धारण कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *