AQUARIUS न्याय के देवता शनि महाराज का दो राशियों पर अधिपत्य है, पहला है मकर और दूसरा कुंभ।
कुंभ राशि ये अपने आस पास की दुनिया को सुधार कर इसे रहने लायक एक अच्छी जगह बनाना चाहते हैं। इसका प्रतीक एक आदमी हैं जो कंधे पर घड़ा उठाये हुए हैं। ये सच्चे अर्थो में मानवीय गुणो से भरपूर होते हैं।उन्नतशील और आधुनिक जो अपने विचारो पर चलते हैं और जल्द ही दुसरे लोग भी इनसे जुड़ जाते हैं और एक बेहतर समाज बनाने के प्रयास में लग जाते हैं। इनकी मित्रता का दायरा काफी बड़ा होता है।
कुंभ राशि के जातकों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है। इस राशि के लोग काफी बुद्धिमान होते हैं। इनकी तार्किक शक्ति काफी अधिक होती है। ये बुद्धिमान लोगों से दोस्ती रखने में विश्वास रखते हैं। भेड़चाल चलना इनकी आदत नहीं होती है कुंभ राशि के जातकों को अपने काम में दखलअंदाज़ी बर्दाश्त नहीं होती है।
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इनकी इच्छाशक्ति प्रबल होती है। यदि इनकी नज़रों में कोई बात सही है तो ये उसे सही ठहराने में अंतिम क्षणों तक लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। आपकी दूर की दृष्टि पैनी होती है और आप लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। ये स्वभाव में थोड़े शर्मीले होते हैं, इसलिए इनमें संवाद करने की प्रबल इच्छा नहीं पाई जाती है।
ये संवेदनशील नेचर के होते हैं। इसी कारण दूसरों के विचारों के प्रति आपकी संवेदना प्रमुख रूप से दिखाई देती है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि ये दूसरों को सुनना पसंद नहीं करते हैं। शीघ्र ग़ुस्सा हो जाना इस राशि के जातकों की बुरी आदत है। कुंभ राशि के जातक सपनों की दुनिया में ज़्यादा खोये रहते हैं।
हालांकि समूह में भी ये अच्छे साथी बनकर उभरते हैं। प्रेम के मामले में थोड़े उतावले और कल्पनाशील नज़र आते हैं। जितना प्रेम ये अपने साथी से करते हैं उतना ही प्रेम बदले में भी चाहते हैं। शारीरिक बनावट में ये पतले और लम्बे कद के होते हैं। इनके बाल काफी घने और लंबे होते है। इनका चेहरा सुंदर होता है तथा चेहरे से गंभीरता झलकती है। इनकी आंखें चमकदार होती हैं।
- कुंभ राशि वालों के लिए जॉब और बिजनेस
कुंभ राशि वाले लोग ऐसा करियर चुनते हैं जिसमें लचीलापन हो। इन लोगों का करियर ऐसा होता है जहां स्वतंत्र रुप से काम करना हो। अधुनिक यानी समय के साथ बदलते नए कामकाज को ये लोग करियर के रुप में चुनते हैं।कुंभ राशि वाले लोगों के लिए SCIENCE Socila science, Biology, ज्योतिष, रेडियोलॉजी, इंजीनियरिंग, राजनीति, सामाजिक कार्य, आदि के क्षेत्र में करियर उचित हैं।
। कानून का भी एक और ऐसा क्षेत्र हैं जिसमें ये बिना किसी ज्यादा समस्या के आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, पैसा कभी भी कुंभ जातको को चिंतित न
कुंभ राशि की लव लाइफ
यदि कुंभ राशि की लव लाइफ की बात करें तो ये कई बार भावनाओं में पार्टनर का चुनाव करते हैं और उसके प्रति पूरी तरह से समर्पित होते हैं। लेकिन इन्हें कई बार प्यार में धोखा भी मिल सकता है। एक बार प्यार में धोखा खाने के बाद ये लोग जल्दी प्यार में विश्वास नहीं कर पाते हैं और कई बार ये शादी के लिए भी भावनाओं में ही पार्टनर का चुनाव करते हैं। प्रेम में धोखा खाने के बाद भी ये जीवनसाथी के प्रति पूरा प्रेम भाव रखते हैं और इस रिश्ते में पूरी तरह से निष्ठावान होते हैं।
कुंभ जातकों के शौक : कुंभ राशि के लोगों को घूमना-फिरना, फोटो खींचना, कहानियां पढ़ना, विभिन्न आकारों के पत्थर इकट्ठा करना, इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएँ एकत्रित करना, छुट्टियों पर जाना बेहद अच्छा लगता है.
कुंभ राशि के जातकों का वैवाहिक/दांपत्य जीवन- पारिवारिक जीवन : कुंभ राशि के जातक अपने जीवन साथी से नियम के पालन की उम्मीद रखते हैं. अगर सही राह पर चलें तो कुंभ जातक विवाह के लिए एक आदर्श जीवन साथी साबित होते हैं.
कुंभ राशि के जातकों के इष्ट मित्र : कुंभ राशि के जातकों की वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला व मकर राशि वालों के साथ अच्छी मित्रता होती है. वहीं मेष, कर्क, सिंह व वृश्चिक राशि वालों के साथ कुम्भ राशि के लोगों की बनती नहीं है.
कुंभ जातकों का शुभ अंक : 8
कुंभ जातकों का शुभ रंग : काला, बैंगनी और गहरा नीला
कुंभ जातकों का शुभ दिन : शनिवार
कुंभ जातकों का शुभ रत्न : नीलम